जापान से मिली थी करारी हार, अब महाशक्ति बन चुका है चीन| 100 Years of Communist Party China

2021-07-01 1,062

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (Communist Party of China) के सौ साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने जहां एक तरफ चीन की कामयाबी और चुनौती का जिक्र किया तो दूसरी तरफ ताइवान (Taiwan) का नाम लिए बगैर अमेरिका (America) को संदेश देने की कोशिश की अगर कोई देश अनावश्यक रूप से उलझा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। शी जिनपिंग ने कहा चीन इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा कि कोई भी दूसरा मुल्क उसे दबाने या धमकाने की कोशिश करे